एयर ट्रैफिक कंट्रोल में बड़ी गड़बड़ी, दिल्ली एयरपोर्ट का सिस्टम फेल, देशभर की उड़ानें हुईं लेट

8th November 2025



NEW DELHI

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अचानक आई तकनीकी खराबी ने हवाई संचालन को अस्त-व्यस्त कर दिया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जुड़े ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) के फेल होने से उड़ानों की प्लानिंग और क्लियरेंस में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई। तकनीकी समस्या का असर सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा — मुंबई, जयपुर, लखनऊ और वाराणसी जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर भी उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हुए।

मुंबई एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई ने यात्रियों को आगाह करते हुए कहा कि दिल्ली के ATC सिस्टम में आई समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी सीधे एयरलाइंस से प्राप्त करें।

सैकड़ों उड़ानें देर से चलीं, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
दिल्ली एयरपोर्ट पर यह सिस्टम फेलियर करीब 300 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रभावित कर गया। कंट्रोलर्स को फिलहाल उड़ानों की योजनाएं मैनुअल रूप से प्रोसेस करनी पड़ रही हैं, जिससे देरी और बढ़ गई है।
इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अक्षाऐयर जैसी कई एयरलाइंस ने उड़ानों के देर से चलने की पुष्टि की है।

मैलवेयर अटैक की जांच की जा रही है
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह खराबी केवल सामान्य तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सकती। जांच एजेंसियों को आशंका है कि AMSS सिस्टम में मैलवेयर के जरिए ओवरलोड पैदा किया गया हो, जिसने रडार और सिस्टम इंटरफेस मॉड्यूल को प्रभावित किया। हालांकि अभी तक साइबर अटैक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ सिस्टम को बहाल करने में जुटे हैं और जैसे ही AMSS पूरी तरह से रीस्टोर होगा, फ्लाइट संचालन सामान्य हो जाएगा।
अथॉरिटी ने यात्रियों से शांत रहने और नियमित अपडेट एयरलाइंस से लेने की अपील की है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *