Kasibugga
श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शुक्रवार को एकादशी के अवसर पर दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मंदिर में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ बढ़ने के बाद अचानक मची अफरातफरी ने स्थिति को भयावह बना दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, कई महिलाएं और बच्चे गिर पड़े, जिससे भगदड़ और बढ़ गई।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत दुखद है। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता तुरंत मुहैया कराई जाए।”
इस बीच, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जमीन पर बेसुध पड़े लोगों और सीपीआर देकर बचाने की कोशिश कर रहे श्रद्धालुओं के दृश्य दिख रहे हैं। मंदिर परिसर में पूजा-सामग्री बिखरी पड़ी है, और राहतकर्मी मौके पर जुटे हैं।
राज्य के कृषि मंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।




