PATNA
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम हुआ। पटना में इंडिया गठबंधन ने अपना साझा घोषणापत्र जारी कर दिया। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव, वाम दलों के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।
घोषणापत्र का शीर्षक रखा गया है – “बिहार का तेजस्वी प्रण, संपूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन।” इस नारे के साथ गठबंधन ने बिहार को विकास और सामाजिक न्याय के नए रास्ते पर ले जाने का वादा किया है।
घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु
- हर घर को नौकरी देने का वादा
- भूमिहीनों को 5 डिस्मील जमीन मुफ्त में दी जाएगी
- दिव्यांगों को ₹3000 प्रतिमाह पेंशन
- बटाईदार किसानों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे
- किसानों के अंचेत डैम जैसी अधूरी योजनाओं को पूरा करने का भरोसा
- बिहार को नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार के पास न कोई संकल्प है और न ही विजन, “उन्हें बिहार में सब अच्छा लग रहा है, लेकिन हम बदलाव लाना चाहते हैं।”
वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया कि “30 से 35 साल तक चलने वाली सरकार बनने जा रही है,” जबकि वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन किसानों के अधिकारों और भूमिहीनों की जमीन के सवाल पर ठोस कदम उठाएगा।
इंडिया गठबंधन ने इस संकल्प पत्र को “बिहार के विकास और सामाजिक न्याय का रोडमैप” बताया है और कहा कि यह सिर्फ चुनावी वादा नहीं, बल्कि एक परिवर्तन की शुरुआत है।




