Ranchi
कांग्रेस पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए संगठनात्मक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस (AICC) ने शिल्पी नेहा तिर्की को बिहार में पार्टी के चुनावी अभियान की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस संबंध में ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने एक पत्र जारी करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की को पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर (पर्यवेक्षक) नियुक्त किया है।
पत्र के अनुसार, शिल्पी नेहा तिर्की को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आदिवासी समुदायों तक पार्टी का संदेश पहुँचाने, संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान का समन्वय करने की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. भूरिया ने अपने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य राज्य में हर आदिवासी परिवार और समूह तक पहुँचना है। इसके लिए मुख्य कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर चुनावी रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिल्पी नेहा तिर्की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष से मुलाकात कर आगे की दिशा तय करें और समय-समय पर रिपोर्ट सौंपें। साथ ही, बिहार वार रूम के साथ मिलकर ग्रासरूट स्तर पर चुनावी अभियान को गति देने पर बल दिया गया है।
कांग्रेस संगठन ने उम्मीद जताई है कि शिल्पी नेहा तिर्की की सक्रिय भूमिका से पार्टी का जनाधार विशेषकर आदिवासी समुदायों में और मजबूत होगा, जिससे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हाथ और सशक्त होंगे।




