कर्मभूमि एक्सप्रेस बनी मौत की पटरी: मुंबई से बिहार लौट रहे 3 यात्री गिरे, 2 की मौत

19th October 2025

 

News Desk

मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। नासिक रोड स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन से तीन यात्री नीचे गिर पड़े, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन में भारी भीड़ थी।

नासिक रोड पुलिस ने बताया कि हादसा भुसावल जाने वाली पटरी के किलोमीटर 190/1 और 190/3 के बीच हुआ। दोनों मृतक युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। तीसरे घायल यात्री को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि भीड़ के कारण यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया और वे चलती ट्रेन से नीचे गिर गए।

इस बीच यह भी जांच की जा रही है कि क्या यात्री दीपावली मनाने के लिए अपने गांव लौट रहे थे या फिर बिहार चुनाव में मतदान करने जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री जनरल कोच में सफर कर रहे थे। उनके पास से मिले सामान के आधार पर पहचान की कोशिश जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही ओढ़ा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आकाश ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सपकाले, उपनिरीक्षक माली और कांस्टेबल भोले घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *