समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान का नामांकन रद्द कर दिया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने फॉर्म 26 (शपथ पत्र) से जुड़े दस्तावेजों में तकनीकी त्रुटि का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है।
रोसड़ा सीट अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट पर महागठबंधन के दो घटक दल — कांग्रेस और सीपीआई — अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुके थे। दोनों दलों के बीच सीट साझा करने को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी थी। सीपीआई के लक्ष्मण पासवान को 16 अक्टूबर को पार्टी सिंबल मिला था और उन्होंने 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था। बता दें कि इससे पहले लोजपा आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन भी रद्द किया गया है।
नामांकन रद्द होने के बाद लक्ष्मण पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें सुबह 11 बजे तक त्रुटि सुधार कर फॉर्म पुनः जमा करने को कहा था। “मैंने तय समय से पहले ही सुधारित फॉर्म जमा कर दिया, लेकिन बाद में कहा गया कि फॉर्म में अब भी गलती है,” उन्होंने बताया।
पासवान ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उनके मुताबिक, “मैंने सभी दस्तावेज समय से पहले जमा किए थे। फिर भी नामांकन यह कहकर खारिज कर दिया गया कि केवल दो पन्नों में सुधार किया गया है। यह स्पष्ट रूप से CPI को कमजोर करने की कोशिश है।”
सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि उम्मीदवार के फॉर्म में कई दस्तावेजों में विसंगति थी, जिसके चलते नामांकन रद्द किया गया। हालांकि, पार्टी इस फैसले को चुनाव आयोग के समक्ष चुनौती देने की तैयारी कर रही है।




