पार्टी से लौटते वक्त नहर में गिरी कार, सहरसा के पति–पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत

18th October 2025

Supaul

सुपौल जिले में शुक्रवार देर रात एनएच 327 ई पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब भोज से लौट रहा एक परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें सहरसा के रहने वाले पति, पत्नी और उनकी 7 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे।

घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के थलहा पुल के पास की है। बताया जाता है कि परिवार सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी मोहम्मद इंतखाब उर्फ मीठे, उनकी पत्नी साजिदा खातून और बेटी इकरा शेख उर्फ सोफिया शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के यहां छठी के भोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे स्कॉर्पियो पुलिया पार करते समय अचानक नियंत्रण खो बैठी।

तेज रफ्तार में कार रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। टक्कर के बाद गाड़ी का गेट लॉक हो गया, जिससे तीनों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे से ठीक पहले इंतखाब आगे बैठे बच्चे को पीछे पत्नी को पकड़ाने के लिए मुड़े थे, तभी गाड़ी की स्टेयरिंग तेज़ी से घूमी और वाहन सीधा नहर में जा गिरा।

गाड़ी की पिछली डिक्की खुल जाने से तीन बच्चों और एक रिश्तेदार की जान बच गई। हादसे से बाहर निकले समीर नाम के लड़के ने सड़क पर पहुंचकर मदद मांगी और राहगीरों की सहायता से पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत टीम ने पहुंचकर गाड़ी से शवों को बाहर निकाला।

मृतक के पिता मो. तस्सद्दु ने बताया कि समीर ने साहस दिखाते हुए तीन बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन उनके बेटे इंतखाब, बहू साजिदा और पोती सोफिया को बचाया नहीं जा सका। तीनों शवों को सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे की खबर मिलते ही नवहट्टा स्थित उनका घर मातम में डूब गया। रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भीड़ रातभर सांत्वना देने पहुंचती रही।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *