Ranchi
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत तीन दिवसीय अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ रविवार को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स प्रैक्टिस मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर किया।
इस प्रतियोगिता में रांची जिले के 19 प्रखंडों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन के मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि,
“झारखंड राज्य में सभी जिलों की तुलना में रांची के खिलाड़ी अपनी कौशल और प्रतिभा के बल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि “खेलो झारखंड” पहल के अंतर्गत विद्यालय स्तर से ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिससे खिलाड़ी न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन बेहतर कर रहे हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रांची जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव प्रभाकर वर्मा, एडीपीओ पंकज कुमार, एपीओ अखिलेश कुमार, सतीश कुमार सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे।




