Taurian World School’s Dawn Yojana 2025: नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ का मजबूत संदेश

12th October 2025

 

RANCHI


सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टॉरियन वर्ल्ड विद्यालय ने रोटरी क्लब ऑफ रांची दक्षिण के सहयोग से नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ” विषय पर एक सशक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम डॉन योजना 2025” (मादक द्रव्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देशन योजना) के तहत आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में शामिल रहे रोटेरियन रथिन भद्र, अतुल गेरा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), मनोहर मंझू, आनंद कुमार (मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो), रिज़वान (अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड), स्वपन निखिल (राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय) और राजेश कुमार सिन्हा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)।
सभी वक्ताओं ने नशे के बढ़ते खतरे, उसके कानूनी पहलुओं और युवाओं में जागरूकता के महत्व पर विस्तार से विचार रखे।

कार्यक्रम के समापन पर एक प्रेरक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई और विद्यार्थियों ने नशामुक्त जीवन जीने की शपथ ली।
आमंत्रित अतिथियों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि टॉरियन वर्ल्ड विद्यालय न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, सामाजिक चेतना और उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित कर रहा है।

विद्यालय के इन प्रयासों ने यह साबित किया है कि वह सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार भावी नागरिकों के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *