PATNA
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा पूरी तरह से कर लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सभी सहयोगी दलों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का वितरण संपन्न हुआ।
मिली खबर के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं। वहीं, लोजपा (राष्ट्रवादी) को 29 सीटें, राजद प्रत्याशी मोर्चा (RLM) को 6 और हम पार्टी को 6 सीटें मिली हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए के सभी नेता और कार्यकर्ता इस वितरण का हर्षपूर्वक स्वागत कर रहे हैं और बिहार फिर से एनडीए सरकार के लिए तैयार है।
एनडीए की यह रणनीति राज्य में चुनावी माहौल को मजबूत करने और गठबंधन की एकजुटता दिखाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।




