वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए 5 किशोर, 4 की मौके पर मौत, यहां हुआ हादसा

3rd October 2025

पूर्णिया (बिहार)

पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर स्थित यवनपुर रेलवे फाटक के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी किशोर दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। हादसा सुबह करीब 5 बजे उस वक्त हुआ जब किशोर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और उसी समय जोगबनी से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस वहां से गुजरी।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची। घायल किशोर को गंभीर हालत में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान:

  • जिगर कुमार (14 वर्ष), पिता – राजेश ऋषि
  • सिंटू कुमार (13 वर्ष), पिता – अनमोल ऋषि
  • कुलदीप कुमार (14 वर्ष), पिता – हरिनंदन ऋषि
  • सुंदर कुमार (14 वर्ष), पिता – ब्रह्मदेव ऋषि

सभी मृतक पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा गांव के निवासी थे और स्थानीय मखाना फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *