ज्वेलरी लूट की बड़ी साजिश नाकाम: दुर्दांत अपराधी अजीत उर्फ छोटू समेत 8 गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा जब्त


गढ़वा
पुलिस अधीक्षक गढ़वा की तत्परता और सटीक रणनीति से ज्वेलरी शॉप लूट की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया। बिहार-झारखंड के कुख्यात अपराधी धीरज मिश्रा द्वारा संचालित संगठित गिरोह के आठ सदस्य गढ़वा में डकैती की योजना बनाकर पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने समय रहते धर दबोचा।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में ज्वेलरी शॉप में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका अपराधी धीरज मिश्रा, अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य अजीत कुमार उर्फ छोटू के साथ मिलकर गढ़वा में डकैती की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापामारी दल का गठन किया और शहर के विभिन्न हिस्सों में निगरानी बढ़ा दी गई।
सुबह से ही पुलिस की टीमों ने बाजार क्षेत्र की ज्वेलरी दुकानों के आस-पास सादे लिबास में तैनाती शुरू कर दी थी। लगभग दोपहर 2:30 बजे टंडवा चौक के पास दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार आठ संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस की घेराबंदी देख वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने खुलासा किया कि वे रुप अलंकार ज्वेलर्स को लूटने की योजना बना रहे थे। तलाशी में इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिसमें शामिल हैं:
जप्त सामान:
• 6 देसी कट्टा
• 10 जिंदा कारतूस
• 2 चाकू
• 8 मोबाइल फोन
• 2 बाइक, 1 स्कूटी
• 1 बड़ा थैला
• ₹15,000 नगद
पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर तिलदाग चौक में भी छापेमारी की गई, जहां से गिरोह के सरगना धीरज मिश्रा सहित तीन अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पते:

  1. आनंद कुमार रवि (23), भठी मोहल्ला, डालटेनगंज
  2. अनुराग कुमार (20), भठी मोहल्ला, डालटेनगंज
  3. दीपक कुमार मांझी उर्फ पासवान (21), पोखराहा खुर्द, डालटेनगंज
  4. सरोज कुमार (18), करकला, पाटन, पलामू
  5. बबी कुमार राम (18), सुठा, पाटन, पलामू
  6. राजा कुमार (19), भठी मोहल्ला, डालटेनगंज
  7. अजीत कुमार उर्फ छोटू (29), नगवां मोहल्ला, गढ़वा
  8. रितिक नौरंग (25), नगवां मोहल्ला, गढ़वा
    गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर छापामारी टीम को बधाई दी है और कहा है कि शेष फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *