झारखंड में SIR की तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिलों के ERO, AERO एवं अन्य अफसरों संग बैठक

11th September 2025

राज्य में SIR से संबंधित तैयारियों को ससमय करें पूरा
एक भी मतदाता न छूटे इसे ध्यान में रखकर करें कार्य – के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांची

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची का SIR किया जाना है। इसके तहत झारखंड में भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा SIR से संबंधित तैयारियों के लिए दिए गए निर्देशों को ससमय पूरा करना अनिवार्य है।

रवि कुमार गुरुवार को सभी जिलों के ERO, AERO एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा कर रिपोर्ट जमा करें। साथ ही, 2003 की मतदाता सूची का वर्तमान सूची से मिलान का कार्य तुरंत सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएलओ की ट्रेनिंग शीघ्र पूरी की जाए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान ध्यान रखने योग्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि SIR के दौरान लोगों तक पूरी जानकारी पहुंचे और स्वीप गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का काम भी किया जाए।

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *