पटना:
पटना में ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा, “मुझे झूठे मामले में जेल में डाल दिया गया। अगर हम जेल नहीं गए होते, तो झारखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुलने देता।”
उन्होंने आगे कहा, “झारखंड की आधी आबादी को हमने पलायन करने से रोका है। इसके लिए ‘आदिवासी सम्मान’ जैसी कई योजनाएं शुरू की गईं।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा आज वोट चोरी के सहारे सत्ता में बनी हुई है। यह कोई नई बात नहीं है, यह गोरखधंधा बहुत पहले से चला आ रहा है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष और हमारे बड़े भाई राहुल गांधी ने इसका सबूत जुटाकर इसे जनता के सामने लाया है, जिसके लिए पूरा देश उनका आभारी है।” उन्होंने कहा, “इसका मुकाबला सिर्फ एकजुटता से ही किया जा सकता है। वोट चोरी के मुद्दे पर




