रांची
डुमरी विधायक जयराम महतो की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनकी पार्टी जेएलकेएम पर गत विधानसभा चुनाव में विदेश से फंड लेने का आऱोप लगाया गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले राहुल बनर्जी नाम के व्यक्ति द्वारा शिकायत की गय है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। आयोग ने बोकारो उपायुक्त को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।
क्या लिखा है आदेश में
बोकारो उपायुक्त को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के जरिए राज्य चुनाव आयोग को शिकायत मिली है। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग के जरिए धन मंगाया था। इसका इस्तेमाल चुनाव में किया गया। पत्र में कहा गया है कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। पत्र के जरिए चुनाव आयोग से यह भी शिकायत की गयी है कि ज्यादातर विदेशी धन सऊदी अरब से आया है। इस संबंध में ईमेल में QR कोड और भेजी गयी राशि का डिटेल भी दिया गया है।
आगे पत्र में यह भी कहा गया है कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायत करने वाले राहुल बनर्जी ने आयोग को सबूत भी उपलब्ध कराये गये हैं। जिससे पता चलता है कि सऊदी में रहने वाले एक दर्जनों लोगों ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मदद के लिए जयराम की पार्टी को पैसे भेजे हैं। शिकायत पत्र में पैसे भेजने वालों के नाम और भेजी गयी रकम का भी जिक्र किया गया है। चुनाव में इस्तेमाल के लिए जयराम महतो की पार्टी द्वारा विदेशी फंड जुटाने के लिए जारी किये गये QR कोड को भी शिकायत पत्र के साथ अटैच किया गया है। बता दें जयराम महतो खुद भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी है।