जादू करने के आरोप में एक ही परिवार के 5 आदिवासियों की हत्या, किस शहर का है मामला

16th September 2024

नेशनल डेस्क

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले के एक गांव में रविवार को जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। ये सभी आदिवासी थे। इस हत्याकांड के सिलसिले में एक ही गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, ये खौफनाक वारदात सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के एकताल गांव में हुई है। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (34), उनकी पत्नी मौसम बीरी, मौसम बुच्चा (34), उनकी पत्नी मौसम अरजो (32) और एक अन्य महिला करका लच्छी (43) के रूप में हुई है।

पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों में सवलम राजेश (21), सवलम हिडमा, करम सत्यम (35), कुंजम मुकेश (28) और पोडियाम एनका का नाम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *