बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने की टीम की घोषणा, मैदान में दिखेगे ये क्रिकेटर्स

10th September 2024

खेल डेस्क

विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है जो इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, पेसर मोहम्मद शमी जगह बनाने में विफल रहे। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था। भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।

बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटीकपर ध्रुव जुरेल भी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। दोनों ने फरवरी में इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और तीन मैचों में प्रदर्शन किया था। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन चौकड़ी बरकरार है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद पर उतरेंगे। वह टी20 वर्ल्ड क 2024 के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *