हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 17 लोगों के मरने की खबर; इस तरह घटी घटना

हाथरस

हाथऱस से में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां अलीगढ़ डिपो की बस ने लोडर और टेम्पो में टक्कर मार दी। इसमें कम से कम 17 लोगों के मरने की खबर मिल रही है। बताया गया है मृतकों की संख्या अभी और बढ सकती है क्योंकि कई लोग घायल हालत में अस्पताल में एडमिट किये गये हैं। मिली खबर के मुताबिक बड़े आकार की टेम्पो यानी मैक्स मैक्स गाड़ी में करीब 30 लोग सवार थे। इनमें से कई की मौत मौके पर ही हो गयी। सभी लोग सासनी से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आगरा के खदौली के गांव सेमरा लौट रहे थे। हादसे में मरने वालो में बच्चे व महिला और पुरुष शामिल हैं। हादसे में मरने वालो की संख्या अभी बढ़ सकती है।

पुलिस ने बताया है कि हादसा कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर मितई गांव के पास हुआ है। चंदपा कोतवाली की सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे और राहत कार्य जारी है। हादसे की पुष्टि हाथरस DM आशीष कुमार ने की है। इधर, हादसे की सूचना का पीएम मोदी ने संज्ञान लिया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद देने की घोषणा की है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *