Coffee with SDM: यूट्यूबर राजाराम को एसडीएम संजय कुमार ने किया सम्मानित

उलगुलान डेस्क

गढ़वा जिले के रमना प्रखंड से ताल्लुक रखने वाले यूट्यूबर राजाराम प्रसाद को मंगलवार को “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में विशेष सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में एसडीएम संजय कुमार ने जब राजाराम का परिचय लोगों से कराया, तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। नौ वर्षों की सतत मेहनत के बाद अपने यूट्यूब चैनल Sikhe All In Hindi पर 3.7 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छूने वाले राजाराम आज न केवल सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं, बल्कि झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं।

महज आठ साल की उम्र में जब उनके पिता लकवे का शिकार हुए, तब राजाराम ने खुद कमाना शुरू किया। गर्दन में टोकरी लटकाकर गांव-गांव ब्रेड बेचने से लेकर प्ले स्टोर पर अपने दो ऐप्स लॉन्च करने तक का उनका सफर संघर्षों से भरा रहा। इन ऐप्स को अब तक दस लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। राजाराम ने न केवल अपने परिवार को आर्थिक रूप से संबल प्रदान किया, बल्कि अपने भाइयों का भी व्यवसाय शुरू करवाया और गांव में एक शानदार स्टूडियो की स्थापना की।

राजाराम अपने यूट्यूब चैनल पर मोबाइल, सोशल मीडिया ऐप्स, सरकारी योजनाओं और डिजिटल गाइड्स पर सरल भाषा में वीडियो बनाते हैं। इसके साथ ही वह अपने जीवन की कहानी साझा कर युवाओं को हौसला भी देते हैं। उन्हें यूट्यूब की ओर से गोल्ड और सिल्वर प्ले बटन, पटना में क्रिएटर कलेक्टिव अवार्ड सहित कई मंचों पर सराहना मिल चुकी है। उन्होंने Josh Talks जैसे राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भी हिस्सा लिया है।
कार्यक्रम के अंत में एसडीएम संजय कुमार ने राजाराम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रयास करेंगे कि उन्हें गढ़वा का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया जाए, ताकि वे अपने चैनल के ज़रिए सरकार की योजनाओं और ज़रूरी सूचनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *