सूबे में फिर लगेंगे ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’ कैम्प, 21 से 28 नवंबर तक चलेगा सेवा का अधिकार सप्ताह

21st November 2025


RANCHI
झारखंड सरकार ने ग्रामीणों तक सरकारी सेवाएँ पहुंचाने के लिए एक बार फिर से ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है। पिछले साल इस कार्यक्रम को लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, इसलिए इस बार इसे सेक्टर–वाइज और ज्यादा प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा।
मुख्य सचिव अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ मनाया जाएगा। इस दौरान हर जिले की सभी पंचायतों में कम से कम एक शिविर लगाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को मौके पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।

शिविर में क्या–क्या मिलेगा?
शिविरों में लोगों से आवेदन लिए जाएंगे और कोशिश होगी कि अधिकतर काम उसी दिन निपटा दिए जाएँ। खासकर इन जरूरी सेवाओं पर फोकस रहेगा—
• जाति प्रमाण पत्र
• स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र
• नया राशन कार्ड
• दाखिल–खारिज
• भूमि मापी
• भूमि धारण प्रमाण पत्र
• सामाजिक सुरक्षा पेंशन
• अन्य योजनाओं और सेवाओं से जुड़े आवेदन
हर आवेदन को पोर्टल में दर्ज किया जाएगा और ऑन-द-स्पॉट समाधान की कोशिश होगी। यदि किसी कारण उसी दिन निपटारा संभव न हो, तो तय समय-सीमा के भीतर आवेदन का समाधान किया जाएगा।

शिविर की जानकारी गाँव–टोला तक पहुंचेगी
उपायुक्त अपने-अपने जिले के लिए पूरा शेड्यूल और कार्ययोजना बनायेंगे। शिविर की तारीख, समय और स्थल की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाएगी। गाँवों और टोले में व्यापक प्रचार किया जाएगा ताकि अधिक लोग जुड़ सकें।

निगरानी और प्रचार भी रहेगा मजबूत
• जिला स्तरीय टीमें पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेंगी।
• जो कार्य शिविर में न हो पाएँ, उन्हें अभियान अवधि में ही पूरा किया जाएगा और लाभ सीधे लाभार्थी के घर तक पहुंचाया जाएगा।
• सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यक्रम की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार करेगा।
• शिविर में एक विशेष स्टॉल पर राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी फ़िल्में भी दिखाईं जाएँगी।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *