RAMGARH
जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया। मंगलवार देर रात हाथियों के झुंड ने दो महिलाओं और दो पुरुषों को कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने आरा काटा मुख्य चौक को जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब चार बजे आरा काटा–सारूबेड़ा फीडर के पास जंगली हाथियों का झुंड वन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान कुछ लोग हाथियों के पास जाकर फोटो और सेल्फी लेने लगे। इसी बीच एक हाथी ने अमित नामक युवक को पटक-पटककर मार डाला।
देर रात हाथियों का झुंड आरा काटा चार नंबर सड़क के किनारे स्थित मोहल्ले में घुस गया। हाथियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकलकर जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में बुजुर्ग महिलाएं पार्वती देवी और सावित्री देवी हाथियों की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद बाइक से जा रहे एक युवक को भी हाथियों ने कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि हाथियों की मौजूदगी की सूचना पहले से थी, इसके बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में विभाग पूरी तरह विफल रहा है।
सड़क जाम की सूचना पर करीब चार घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। रेंजर बटेश्वर पासवान ने बताया कि हाथियों के पास जाने और फोटो खींचने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सतर्क रहें, क्योंकि हाथियों का झुंड अभी भी कई ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है।

