पटना
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने राजगीर में PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक शानदार रिसॉर्ट के निर्माण की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन्हीं में इन नए पर्यटन स्थलों के विकास की योजना को भी हरी झंडी दिखाई गई।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने विभिन्न आयोगों द्वारा आयोजित सरकारी भर्तियों की परीक्षाओं में आवेदन शुल्क में कमी करने का फैसला भी लिया है। इसमें बीपीएससी, बीएसएससी, बीटीएससी, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद जैसी संस्थाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए ₹100 और मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की बात कही गई थी, जिसे अब कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
इसके अलावा, बैठक में गन्ना उद्योग से जुड़ी नियमावली 2025 को भी मंजूरी दी गई। वहीं, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर ₹30,000 कर दिया गया है, जो पहले ₹15,000 थी।
कैबिनेट ने स्वतंत्रता सेनानी डॉ. उपेंद्र नाथ वर्मा की जयंती को अब राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। यह आयोजन हर साल 23 अगस्त को गया के दिग्घी तालाब स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर किया जाएगा।
साथ ही, बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली को मंजूरी मिल गई है, और वर्ष 2026 के लिए राज्य सरकार के अवकाश कैलेंडर को भी स्वीकृति दी गई है।




