ट्रंप का बड़ा ऐलान: 1 मिलियन डॉलर वाला ‘गोल्ड कार्ड’ प्रोग्राम शुरू, अब मिलेगी सीधे अमेरिकी नागरिकता

11th December 2025

 

Central desk

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार दोपहर एक नए और हाई-प्रोफाइल गोल्ड कार्ड सिटिजनशिप प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की। राष्ट्रपति ने इसे अपनी आर्थिक और प्रशासनिक रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि यह मॉडल अमेरिका में बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करने और कंपनियों को कुशल कर्मचारियों को बनाए रखने में मदद करेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा— यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट का ट्रंप गोल्ड कार्ड अब लॉन्च हो रहा है। योग्य और सत्यापित लोगों के लिए अमेरिकी नागरिकता का सीधा रास्ता— बेहद रोमांचक!” उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से कंपनियों को “अपने अनमोल टैलेंट को लंबे समय तक अपने साथ रखने में सहायता मिलेगी।”

यह नया कार्यक्रम सितंबर में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर 14351 का विस्तार है, जिसके तहत विदेशी निवेशकों को तेज़ी से अमेरिकी स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) पाने का अवसर दिया गया था। उस दौरान ट्रंप ने दावा किया था कि यह नीति अमेरिका में “सैकड़ों अरब डॉलर” का निवेश खींच सकती है।

तीन कैटेगरी: गोल्ड, कॉर्पोरेट गोल्ड और प्लैटिनम कार्ड

इस प्रोग्राम में आवेदन करने वाले तीन मुख्य विकल्पों में से चुन सकते हैं:

1. ट्रंप गोल्ड कार्ड (Individual Applicants)

  • 10 लाख अमेरिकी डॉलर (USD 1 Million) का एकमुश्त, गैर-वापसी योग्य योगदान
  • DHS को 15,000 डॉलर प्रोसेसिंग शुल्क
  • तेज़ प्रोसेसिंग के साथ ग्रीन कार्ड का रास्ता

2. ट्रंप कॉर्पोरेट गोल्ड कार्ड (Employer-Based)

  • 2 मिलियन डॉलर का भुगतान
  • 15,000 डॉलर DHS शुल्क
  • यह कार्ड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों के बीच ट्रांसफर किया जा सकता है
  • ट्रांसफर के समय 5% शुल्क और DHS बैकग्राउंड चेक अनिवार्य

3. ट्रंप प्लैटिनम कार्ड (High Net-Worth Investors)

  • 5 मिलियन डॉलर निवेश
  • 15,000 डॉलर प्रोसेसिंग शुल्क
  • हर वर्ष अमेरिका में 270 दिन तक रहने की अनुमति, विदेशी आय पर कोई टैक्स नहीं

सभी श्रेणियों में अमेरिकी विदेश विभाग के कुछ अतिरिक्त शुल्क भी लागू होंगे, जो नॉन-रिफंडेबल हैं।

ग्रीन कार्ड प्राप्ति की प्रक्रिया

आवेदन और भुगतान स्वीकार होने के बाद USCIS आवेदक और उनके परिवार का विस्तृत बैकग्राउंड चेक करता है। जांच पूरी होने पर ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है, जिससे स्थायी अमेरिकी निवास का अधिकार मिल जाता है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *