कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में अशफाकुल्लाह ख़ान की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
22nd October 2025
JAMSHEDPUR
ज़किरनगर, मानगो स्थित कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी अशफाकुल्लाह ख़ान की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त फौजी एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच एवं मेंटर श्री जे. पी. सिंह, सचिव, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन रहे। इस अवसर पर प्रेसिडेंट अब्दुल अलीम, सेक्रेटरी मतीनुल हक़ अंसारी, शैक्षणिक सलाहकार रिज़वान अहमद, प्रधानाध्यापक गुलरेज अय्यूब और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार खान सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रिज़वान अहमद के स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य अतिथि जे. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति गीतों, भाषणों और खेल से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से अशफाकुल्लाह ख़ान के आदर्शों को याद किया गया। कार्यक्रम का समापन सेक्रेटरी मतीनुल हक़ अंसारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।