कांग्रेस का मोदी पर हमला: पूछा- TikTok की वापसी चीन से बढ़ती नजदीकियों का नतीजा है? मंत्रालय ने बैन हटाने से किया इनकार

23rd August 2025

नई दिल्ली

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि प्रतिबंध के बावजूद चीन की विवादित ऐप TikTok की वेबसाइट भारत में फिर से काम करने लगी है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गलवान घाटी में चीनी सेना से झड़प के दौरान 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद भी मोदी सरकार ने शुरुआत में चीन को क्लीनचिट दी थी।

कांग्रेस का कहना है कि जब विपक्ष ने दबाव बनाया, तो केवल ‘हेडलाइन मैनेजमेंट’ के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया गया। अब जबकि प्रधानमंत्री मोदी चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं और खुद चीन दौरे की तैयारी कर रहे हैं, उसी दौरान TikTok से जुड़ी खबरें फिर से सामने आने लगी हैं।

पार्टी ने आरोप लगाया कि यह सब बताता है कि प्रधानमंत्री का ‘चीन प्रेम’ कहीं न कहीं ‘देश प्रेम’ से ऊपर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जैसे पाकिस्तान के साथ सीजफायर हुआ, उसी तरह चीन के साथ भी ‘शहादत का सौदा’ किया जा रहा है।

हालांकि, सरकार ने इन दावों का खंडन किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार TikTok को भारत में अब भी बैन ही रखा गया है और इस पर से प्रतिबंध हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

दरअसल, शुक्रवार को कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि वे TikTok की वेबसाइट तक पहुंच पा रहे हैं, लेकिन न तो लॉगिन कर पा रहे हैं और न ही वीडियो देख या अपलोड कर पा रहे हैं। इसके बावजूद भारत में TikTok का ऐप अब भी ऐप स्टोर्स से नदारद है और दूरसंचार विभाग के मुताबिक देश के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा वेबसाइट को ब्लॉक ही रखा गया है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *