राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता कल से, 24 जिलों के 2500 युवा खिलाड़ी देंगे दमखम का प्रदर्शन

29th October 2025

RANCHI
‘खेलो झारखंड’ के तहत राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज़ कल, 30 अक्टूबर से होगा। यह प्रतियोगिता 1 नवंबर तक चलेगी। आयोजन का शुभारंभ रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया जाएगा, जबकि खिलाड़ियों का पंजीयन खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में जारी है।

राज्य के 24 जिलों से करीब 2500 खिलाड़ी, जिनमें 1217 बालिकाएँ और 1230 बालक शामिल हैं, भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों — अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 — में आयोजित होगी।
इन खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय ‘खेलो झारखंड’ प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने के आधार पर किया गया है।

आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेन ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कोच और मैनेजरों की बैठक में खिलाड़ियों के अनुशासन, सुरक्षा और समय पर उपस्थिति पर विशेष बल दिया गया है। सोरेन ने कहा, कोच और मैनेजर सिर्फ प्रशिक्षक नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के मार्गदर्शक और संरक्षक भी हैं।”

प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड इवेंट्स के विभिन्न खेल शामिल होंगे। हर खिलाड़ी को अधिकतम दो एकल और एक सामूहिक, यानी कुल तीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति होगी।

इस बीच, 69वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-19) में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम हरियाणा के पानीपत के लिए रवाना हो गई है। टीम के साथ कोच-मैनेजर शंभू नाथ और आशा कुमारी शामिल हैं।
टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेन और राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने शुभकामनाएँ दीं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *