Jamshedpur
जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने आज जाकिरनगर रोड नंबर 20 स्थित अपने कार्यालय में 76वां संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्रिता रोए और रिजवान अहमद उपस्थित रहे।
शुरुआत में डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारत के संविधान की प्रति को सम्मान अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि चंदन कुमार ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और उपस्थित लोगों को संविधान के प्रति शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि सुश्रिता रोए ने कहा कि संविधान दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व—को पुनः स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं और सदस्यों ने संविधान के प्रति पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसके महत्व को पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक़ अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, हाजी अयूब अली, फिरोज असलम, शाहिद परवेज, नादिर खान, ताहिर हुसैन, साजिद परवेज, मोहम्मद फिरोज आलम, सोहेल अख्तर अंसारी, मीनू खान, फसी अख्तर, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मास्टर आफताब आलम, सिद्दिक अली, आजादनगर थाना पीस कमेटी के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी सहित ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

