JAMSHEDPUR
जमशेदपुर के तामुलिया स्थित गोविंद विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में हुए इस समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को उत्सवमय बना दिया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक़ अंसारी, मांगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, भारतीय नौसेना के रिजवान रंजन और सुशील कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के डॉ. हसन और डॉ. समीना अली, उर्दू समाचार पत्र के संपादक शाकिर अज़ीमाबादी, शेख बदरुद्दीन, नूरुज्जमां खान, टी.ओ.पी. थाना प्रभारी रंजित कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ. बी.डी. शर्मा, सचिव अभिषेक शर्मा और प्राचार्या कृष्णा मोदक शामिल हुए।

अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा ने किया। इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार से जूनियर वर्ग में कक्षा पांच की सामिया आफरीन और सीनियर वर्ग में ज्योति गोराई को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा नर्सरी से नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों सहित हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं प्रत्येक विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सात विद्यार्थियों को “बी.डी. शर्मा स्टार अवॉर्ड” के तहत 10 ग्राम खरे चांदी के सिक्के और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
विशिष्ट अतिथि नूरुज्जमां खान ने अपने संबोधन में विद्यालय से पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि “गोविंद विद्यालय हमेशा शैक्षणिक और नैतिक मूल्यों की मिसाल बना रहेगा।” धन्यवाद ज्ञापन छात्रा फातिमा मुस्तफा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन जाकिया तसनीम और आफिया नाज ने किया। समारोह का समापन तालियों की गूंज और विद्यार्थियों के उत्साह के साथ हुआ।





