‘I Love Mohammad’ विवाद पर बोले तेज प्रताप यादव – “मेरे घर में है कुरआन शरीफ”,RSS और तेजस्वी पर भी दिया बयान

3rd October 2025

 

 

पटना

बिहार की सियासत में अक्सर अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाले राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ‘I Love Mohammad’ पोस्टर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर में कुरआन शरीफ की प्रति है और वे पैगंबर मोहम्मद साहब का सम्मान करते हैं। तेज प्रताप ने साफ कहा कि कुछ लोग जानबूझकर धार्मिक भावना भड़काकर समाज का माहौल खराब करना चाहते हैं।

तेज प्रताप ने इस विवाद को तूल देने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं सभी धर्मों का आदर करता हूं। मेरे पास कुरआन शरीफ है और मैंने हमेशा प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया है।” उन्होंने खुद को गांधीवादी सोच का समर्थक बताया और कहा कि देश को जोड़ने वाली राजनीति में उनका विश्वास है।

RSS और आज़ादी के संघर्ष पर टिप्पणी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के सवाल पर तेज प्रताप ने संघ की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि RSS की स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी और वो महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन करते हुए राजनीति करना चाहते हैं।

तेजस्वी को मर्यादाकी नसीहत, ‘जयचंदोंपर हमला

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी को मुझे वही सम्मान देना चाहिए जैसा लक्ष्मण ने श्रीराम को दिया। छोटे भाई के नाते उन्हें मर्यादा का पालन करना चाहिए।” उन्होंने राजद के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जयचंद’ करार दिया और आरोप लगाया कि वे तेजस्वी को गलत सलाह दे रहे हैं।

महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान

तेज प्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने कहा कि वे फिर से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 2015 में उन्होंने यहीं से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। महुआ सीट, तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट के पड़ोस में स्थित है, जिससे यह साफ है कि अगले चुनाव में दोनों भाइयों की रणनीति और समीकरण अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *