डॉक्टर्स की सुरक्षा लिए बनेगा टास्क फ़ोर्स, मंत्री के साथ IMA की बैठक में हुआ फैसला


25th September 2024

रांची
झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम के एमडी अबू इमरान और रिम्स के निदेशक की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें चिकित्सकों के सुरक्षा समेत विभिन्न बिषयों पर सकरात्मक बातचीत हुई।

बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी वो निम्न प्रकार से हैं-

1) क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में उत्तर प्रदेश के तर्ज पर 50 बेड तक के अस्पतालों को मुक्त करने पर सहमति बनी। यह एतद संबंधित आदेश यथाशीघ्र निकालने का निर्णय माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय एवं प्रधान सचिव महोदय के द्वारा लिया गया।

2) सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नेशनल टास्क फोर्स के गठन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि को सम्मिलित करने पर सहमति बनी।

2) श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के T.A/D.A का अलग से आवंटन देने पर विचार करने की घोषणा माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई।

3) सहमति हुई कि राज्य /जिला /अनुमंडल स्तरीय जो भी समिति बनाई जाएगी,उसमें पूर्व की तरह आई एम ए के प्रतिनिधि भी एक सदस्य होंगे।

4) महिला चिकित्सकों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्णय लेने पर सहमति बनी।

इस बैठक में टीम आइएमए झारखंड एवं झासा झारखंड के अलावे विभिन्न चिकित्सक संगठनों के लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *