Shivganga
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 यात्री घायल हो गए। यह घटना तिरुप्पत्तूर के पास कुम्मानगुडी रोड पर उस समय हुई जब दोनों बसें तेज गति में थीं। मृतकों में एक बच्चे की भी मौत शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, एक बस तिरुप्पुर से कराईकुड़ी की तरफ आ रही थी, जबकि दूसरी बस कराईकुड़ी से दिन्दिगुल की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहनों का सामने का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया और कई यात्री मौके पर ही जान गंवा बैठे।
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंगा के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद के नेतृत्व में राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत शिवगंगा जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों की हालत अब भी नाज़ुक है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। लोग चीख-पुकार के बीच अपने परिजनों को ढूंढते रहे और पुलिस व ग्रामीण मिलकर बसों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगे रहे।
इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न छोड़ने और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

