ई-कल्याण पोर्टल से डिलीट छात्रों का डेटा बहाल, छात्रहित सर्वोपरि मंच को मिली बड़ी सफलता

13th December 2025

PALAMU

छात्रहित सर्वोपरि मंच, झारखंड के लगातार प्रयासों के बाद ई-कल्याण पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित छात्रों को बड़ी राहत मिली है। 18 और 19 अगस्त 2025 को पोर्टल में आई गंभीर तकनीकी समस्या के कारण जिन छात्रों के आवेदन डिलीट हो गए थे, उनका पूरा डेटा अब विभाग द्वारा दोबारा बहाल कर दिया गया है।

बताया गया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों को “Email ID already exists” और “UID already exists” जैसी त्रुटियों का सामना करना पड़ा था। कई मामलों में छात्रों के आवेदन अपने आप अस्वीकृत हो गए, जबकि पोर्टल की खराबी के चलते हजारों विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया से बाहर हो गए थे।

छात्रहित सर्वोपरि मंच ने इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए 18 सितंबर 2025 को अपने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से कल्याण सचिव और कल्याण आयुक्त को विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद 6 नवंबर 2025 को दोबारा मुलाकात कर छात्रों की परेशानियों को सामने रखा गया, जिसके बाद विभाग ने तकनीकी समीक्षा कर समाधान की प्रक्रिया शुरू की।

लगातार फॉलो-अप और दबाव के बाद अब प्रभावित छात्रों का पूरा डेटा सफलतापूर्वक ई-कल्याण पोर्टल पर वापस कर दिया गया है। विभाग की ओर से सत्यापन की तिथियों में भी संशोधन किया गया है। केवल प्रभावित छात्रों के लिए आईएनओ द्वारा आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 और डीएनओ द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। यह स्पष्ट किया गया है कि पोर्टल दोबारा नहीं खोला गया है, बल्कि सिर्फ उन्हीं छात्रों का डेटा बहाल किया गया है, जिनके आवेदन तकनीकी त्रुटि के कारण डिलीट हुए थे।

छात्रहित सर्वोपरि मंच ने इस समाधान के लिए कल्याण विभाग, कल्याण आयुक्त और कल्याण सचिव का आभार जताया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर हमजा, प्रदेश संगठन प्रभारी कुणाल पोद्दार और प्रदेश सचिव रईस अंसारी ने कहा कि मंच आगे भी छात्रों की हर समस्या को मजबूती से उठाता रहेगा और जरूरतमंद विद्यार्थियों की आवाज बनकर संघर्ष करता रहेगा।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *