Ranchi
झारखंड में e-Kalyan छात्रवृत्ति योजना के तीन वर्षों से लंबित भुगतान और लगातार बनी तकनीकी अव्यवस्था को लेकर अब छात्रों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई देगा। आदिवासी छात्र संघ ने इस मुद्दे पर बड़ा विरोध–प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें राज्यभर के छात्र जुटेंगे।
आदिवासी छात्र संघ की ओर से जारी मीडिया इनवाइट में बताया गया है कि छात्रवृत्ति भुगतान की देरी ने हजारों आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों की पढ़ाई और करियर पर सीधा असर डाला है। संगठन का कहना है कि जब तक भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध और तकनीकी रूप से स्थिर नहीं बनाया जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यक्रम का विवरण:
- तारीख: 06 दिसंबर 2025 (शनिवार)
- समय: सुबह 10:00 बजे
- स्थान: रांची कॉलेज मेन गेट से मार्च की शुरुआत, जो कल्याण कॉम्प्लेक्स तक जाएगा
छात्र संगठन ने मीडिया से अपील की है कि वे मौके पर मौजूद रहकर इस आंदोलन की वास्तविक तस्वीर सामने लाएं, ताकि छात्रों की समस्याओं और उनकी मांगों को प्रभावी तरीके से उठाया जा सके।

