रांची
झारखंड की खेल संस्कृति को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार के प्रस्तावित उन्नयन (अपग्रेडेशन) को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की दिशा में ठोस और तेज़ कदम उठाएं तथा सभी आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक अलग पहचान दी है। ऐसे में इसके उन्नयन में अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि स्टेडियमों की मौजूदा खामियों को जल्द दूर किया जाए और खेल आयोजनों के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड को लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिलती रही है। इस प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सभी स्टेडियमों में आधुनिक सुविधाओं और तकनीकी उन्नयन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री के अनुसार, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना से झारखंड के खिलाड़ियों को न केवल बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलेंगे, बल्कि राज्य एक खेल हब के रूप में विकसित होगा। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों की स्पेशलाइज्ड एजेंसियों का सहयोग लेने का भी सुझाव दिया, ताकि उन्नयन कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता के अनुरूप हो।
बैठक में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर, सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह सहित अन्य शामिल थे।
मुख्य बिंदु:
• मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अपग्रेडेशन में अंतरराष्ट्रीय मानकों का होगा पालन
• रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रिया होगी तेज
• खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म और आधुनिक सुविधाएं
• खेलगांव के सभी स्टेडियम होंगे आधुनिक और हाई-टेक
• राज्य को लगातार मिल रही है राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी




