श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी की जान पर बन आई, सुरक्षा जवान घायल
पटना
बिहार में नेताओं पर जनता का गुस्सा हिंसक रूप लेने लगा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के काफिले पर हालिया हमले के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया है। घटना नालंदा जिले के हिलसा इलाके की है, जहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि मृतकों के गांव में जैसे ही मंत्री और विधायक पहुंचे, वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और उनका काफिला घेर लिया। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और काफी दूर तक काफिले का पीछा किया। इस हमले में एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को मुश्किल से निकाला सुरक्षित
हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि सुरक्षाबलों को फौरन ऐक्शन लेना पड़ा। किसी तरह मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी को वहां से सुरक्षित निकाला गया। अब पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
सड़क हादसे से उपजा गुस्सा बना हमले की वजह
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हिलसा क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना के बाद जब मंत्री संवेदना जताने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई।
मंगल पांडेय पर भी हुआ था हमला
यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले पटना के अटल पथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के काफिले पर भी गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया था। वहां एक भाई-बहन की मौत के बाद लोग प्रदर्शन कर रहे थे। मंत्री के गुजरते ही भीड़ ने उन पर हमला किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस को लाठीचार्ज और बल प्रयोग करना पड़ा था।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था और मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता का गुस्सा अब सड़कों पर साफ दिख रहा है और सरकार के लिए यह एक चेतावनी भी बनता जा रहा है।
……………..




