RANCHI
सरकार गठन की पहली वर्षगांठ पर 28 नवंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने मंगलवार को विधि-व्यवस्था और बल प्रतिनियुक्ति की व्यापक समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा इंतज़ामों को चाक-चौबंद रखने को कहा गया, ताकि पूरा कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक, यातायात पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारी और जिम्मेदारियों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी।
मोराबादी में होने वाले इस बड़े कार्यक्रम में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल प्रतिनियुक्त किए जाएंगे और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

