PATNA
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी सख्ती दिखाते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। निष्कासित नेताओं में दो मौजूदा विधायक, चार पूर्व विधायक और एक विधान पार्षद भी शामिल हैं।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बताया कि इन सभी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि ये नेता पार्टी या महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम कर रहे थे, जो संगठन की विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ है।


27 अक्टूबर को जारी राजद के आधिकारिक पत्र में स्पष्ट कहा गया कि पार्टी अनुशासन और निष्ठा से कोई समझौता नहीं करेगी। बयान में कहा गया कि चुनावी दौर में संगठन की मजबूती बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
गौरतलब है कि बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इससे पहले भाजपा और जदयू ने भी अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई की थी, और अब राजद ने भी बागियों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर चुनावी माहौल में अनुशासन का संदेश दिया है।




