रांची
ओडिशा के पुरी स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में एक अप्रत्याशित घटना सामने आई है, जहाँ झारखंड की राजधानी रांची के एक युवक को मंदिर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया। यह युवक, जिसकी पहचान पंचम महतो के रूप में हुई है, मंदिर के दक्षिणी हिस्से में लगभग 5 से 7 फीट ऊपर तक चढ़ चुका था, जब मंदिर सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही, पुलिस की प्रारंभिक जांच
फिलहाल, पंचम महतो से सिंहद्वार पुलिस थाने में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही है।
इस घटना से कुछ दिन पहले भी पुरी में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी, जब गंजाम जिले के एक व्यक्ति ने मंदिर परिसर में घुसकर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए थे। यह मामला 13 अगस्त को सामने आया था, जब हेरिटेज कॉरिडोर में बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर यह आपत्तिजनक लेखन पाया गया।




