RANCHI
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम मोहल्ले में शनिवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक का नाम रितेश पांडेय बताया गया है।
परिजनों के अनुसार रितेश की शादी जल्द ही तय थी, लेकिन विवाह से ठीक पहले उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। जब घरवालों ने कमरे का दरवाज़ा तोड़ा, तो रितेश को फांसी की स्थिति में पाया गया।
घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और आत्महत्या के कारणों पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि रितेश किस मानसिक दबाव या परेशानी से गुजर रहा था, इसकी स्पष्ट जांच होनी चाहिए। कुछ रिश्तेदारों ने आशंका जताई कि युवक पर किसी तरह का प्रेशर हो सकता है, इसलिए वे बिना ठोस कार्रवाई और जांच के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के पक्ष में नहीं हैं।
सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिवार को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

