रांची में फर्जी नंबर प्लेट के खिलाफ पुलिस का अभियान, एक बाइक जब्त;  कागजात लाने के बहाने से मालिक फरार

RANCHI

रांची में फर्जी और छेड़छाड़ किए गए वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्त अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात, रांची के निर्देश पर सभी यातायात थानाक्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लालपुर यातायात थानांतर्गत लालपुर चौक पोस्ट के पास एक संदिग्ध बाइक को जांच के लिए रोका गया।

जांच के दौरान बजाज प्लसर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01 R-4778) को रोका गया। बाइक पर सवार व्यक्ति से आवश्यक कागजात मांगे गए, जिसके बाद वह कागजात लाने की बात कहकर वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।

इसके बाद पुलिस द्वारा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर की जांच की गई। जांच में यह खुलासा हुआ कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन, पैशन प्रो मोटरसाइकिल की है। यानी वाहन पर जानबूझकर गलत रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाई गई थी।

मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित वाहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

रांची यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सही और वैध रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट ही लगवाएं। गलत या फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग कानूनन अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *