RANCHI: प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग पाकिस्तान से मंगवाते थे हथियार, पुलिस का बड़ा खुलासा

22nd October 2025

RANCHI

रांची पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कारोबारियों से जबरन वसूली और धमकी देने के लिए कुख्यात है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह न केवल लोकल स्तर पर सक्रिय था, बल्कि इसके तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से भी जुड़े पाए गए हैं।

पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गिरोह ने आपसी गठजोड़ कर ‘कोयलांचल शांति सेना’ के नाम पर एक नया मोर्चा तैयार किया था, जिसके जरिए यह लोग रांची समेत आस-पास के क्षेत्रों में व्यापारियों से लेवी की मांग कर रहे थे।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं, जिनकी सप्लाई पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, इन हथियारों का इस्तेमाल हाल ही में डोरंडा थाना क्षेत्र के सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हवाई फायरिंग की घटना में भी किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह के दोनों मुख्य सरगना—प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा—लगातार व्यापारियों को फोन पर धमकी देकर मोटी रकम की मांग कर रहे थे। जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वे इसी नेटवर्क का हिस्सा हैं और इनके जरिए ही हथियारों की सप्लाई और वसूली का काम संचालित किया जा रहा था।

रांची पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच में जुट गई है और पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई के रूट को भी खंगाला जा रहा है। मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *