Ranchi: बेड़ो गैंगरेप केस का बड़ा खुलासा, फर्जी केस दर्ज कराने वाली लड़की समेत 5 अरेस्ट


50 हजार लेकर रची गई थी साजिश, रंगदारी और धमकी देकर परिवार को फंसाने की थी तैयारी


Ranchi

बेड़ो थाना क्षेत्र में दर्ज कराए गए कथित गैंगरेप मामले का रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह मामला पूरी तरह फर्जी था, जिसे पैसे लेकर सुनियोजित साजिश के तहत दर्ज कराया गया था। इस मामले में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला नसीहा खातून समेत कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार चान्हों थाना कांड संख्या 181/25, दिनांक 12 दिसंबर 2025, धारा 308(5), 231, 308(4), 76, 352, 351(2)(3), 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अनुसंधान के दौरान अभियुक्त साबिर खान, नसीम अहमद, नसीहा खातून, विक्की खान और इम्तेयाज आलम को 13 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। सभी पर मारपीट, रंगदारी मांगने, आपराधिक अतिचार और महिला से छेड़छाड़ के आरोप हैं।

अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि पूर्व की दुश्मनी के कारण साबिर खान और नसीम अहमद ने साजिश रचकर नसीहा खातून को पैसे देकर फर्जी गैंगरेप केस दर्ज कराने के लिए तैयार किया था। इसी षड्यंत्र के तहत 2 सितंबर 2025 को बेड़ो पहुंचकर एक फर्जी घटनास्थल चिन्हित किया गया और झूठे गवाह खड़े कर बेड़ो थाना में कांड संख्या 85/25 दर्ज कराया गया।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी केस दर्ज कराने के बाद आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार से रंगदारी की मांग की जा रही थी। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस के अनुसार महिला ने 50 हजार रुपये लेकर यह फर्जी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।

गिरफ्तार अभियुक्त साबिर खान बलसोकरा का प्रभावशाली व्यक्ति बताया गया है, जिसने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर अनुसंधान को प्रभावित करने और जांच में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना-अपना स्वीकारोक्ति बयान देते हुए अपराध स्वीकार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
साबिर खान (सा. बलसोकरा, थाना चान्हों),
नसीम अहमद अंसारी (सा. बलसोकरा, थाना चान्हों),
नसीहा खातून (सा. ओरमांझी कुटे, थाना सिकिदरी),
विक्की खान उर्फ अनीस अंसारी (सा. जोजरो, थाना कुडू, जिला लोहरदगा),
इम्तेयाज आलम (सा. लापुर, थाना चान्हों)।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो आईफोन, तीन एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल जब्त किया है। छापेमारी में नरकोपी, ईटकी, बेड़ो और चान्हों थाना की पुलिस टीम के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

फर्जी केस में आरोपी बनाए गए युवक और उसके परिजनों ने मामले के उद्भेदन पर रांची पुलिस का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से उन्हें बड़ी राहत मिली है और इसमें रांची आईजी, एसएसपी और ग्रामीण एसपी की अहम भूमिका रही।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *