रांची पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 24 मोबाइल फोन भी जब्त

31st August 2025

रांची

रांची में लगातार हो रही मोबाइल छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से छिनतई किए गए 24 मोबाइल फोन, एक अपाची बाइक, और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में रांची रेलवे स्टेशन के पास हुई एक मोबाइल छिनतई की घटना की जांच से शुरुआत हुई। 29 अगस्त को प्राप्त सूचना के अनुसार, दो अपराधियों ने एक काले रंग की अपाची बाइक से राहगीरों से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही थी।

30 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जिनकी बाइक की नंबर प्लेट पर सेलोटेप चिपका हुआ था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों एक ऐसे गिरोह से जुड़े हैं, जो बाइक की नंबर प्लेट छिपाकर और फर्जी नंबर लगाकर छिनतई की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे चोरी किए गए मोबाइल फोन को मोबाइल नामक दुकान में बेचते थे।

इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, जिसमें दो और आरोपी पकड़े गए। साथ ही, चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

  1. आदित्य सिंह (21 वर्ष), पिस्का मोड़, थाना-पंडरा, रांची
  2. विकास कुमार (22 वर्ष), पिस्का मोड़, थाना-पंडरा, रांची
  3. कुणाल महतो उर्फ कुणाल रावत (19 वर्ष), पिस्का मोड़, थाना-पंडरा, रांची
  4. सौरभ चौधरी (20 वर्ष), इंद्रपुरी, थाना-सुखदेवनगर, रांची
  5. अमन कुमार (25 वर्ष), चटकपुर, थाना-रातु, रांची

जब्त सामान:

  • 24 चोरी किए गए मोबाइल फोन
  • एक अपाची मोटरसाइकिल (छिनतई में प्रयुक्त)
  • एक होंडा एक्टिवा स्कूटी

पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में मोबाइल छिनतई के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। रांची पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

20 तारीख को 3 राज्यों के आंदोलन में नहीं लेंगे हिस्सा, 6 को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन: कुर्मी विकास मंच

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *