रांची ODI मैच: टिकट काला बाजारी रैकेट का भंडाफोड़, समाग्रह रेस्टोरेंट से 3 अरेस्ट, 7 आरोपी फरार

29th November 2025


RANCHI


रांची में 30 नवंबर को होने वाले वनडे मुकाबले से पहले टिकटों की काला बाजारी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। धुर्वा थाना पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम के पास स्थित समाग्रह रेस्टोरेंट में छापा मारकर टिकट ब्लैकिंग में शामिल तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अरविंद सिंह (विधानसभा क्षेत्र), प्रियांशु राज (धुर्वा बस स्टैंड के पास) और सुधीर कुमार (जेपी मार्केट, विद्यानगर) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि जांच में सात और लोगों की संलिप्तता सामने आई है—विशाला चिक्की, जितेंद्र जायसवाल, अमित टोबो, संतोष कुमार, ऋतिक कुमार, मनीष कुमार और सुमित कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम को छापेमारी के दौरान टिकट, एक स्कूटी और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। टीम अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि पूरे रैकेट को उजागर किया जा सके।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *