सीएम हेमंत सोरेन ने किया जेसोवा दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन, बोले- समाज सेवा ही संगठन की पहचान

9th October 2025

RANCHI

रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जेसोवा दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जेसोवा अपनी स्थापना से ही जनहित और समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि संस्था ने एक लंबा सफर तय करते हुए अब अपनी रजत जयंती मना रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेले से होने वाली आमदनी गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए उपयोग की जाती है। उन्होंने जेसोवा की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही पहल की सराहना की। मौके पर बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कई संस्थाएँ त्योहारों पर व्यावसायिक उद्देश्य से मेले लगाती हैं, वहीं जेसोवा की पहचान हमेशा सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ी रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जेसोवा, जो मुख्य रूप से झारखंड आईएएस अधिकारियों की अर्धांगिनियों द्वारा संचालित है, समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मैं संस्था की सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं कि उनकी मेहनत और सेवा का लाभ लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचे।”

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने मेले का परिभ्रमण किया। इस मौके पर जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा समेत संस्था की कई सदस्याएँ और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *