रांची में इस बार ऐतिहासिक तरीके से होगा जतरा का आयोज, DC और SSP ने लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा

22nd October 2025

Ranchi
आगामी जतरा आयोजन को लेकर कांके रोड स्थित जतरा टांड़ में तैयारियों का जायजा आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची  मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से लिया। स्थल निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों से मुलाकात की और व्यापक चर्चा की।

उपायुक्त  भजंत्री ने सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल उपलब्धता, यातायात नियंत्रण, पार्किंग स्थल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्निशमन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जतरा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।

उन्होंने आयोजन समिति से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राकेश रंजन ने कहा कि जतरा के दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। भीड़ प्रबंधन हेतु चिन्हित स्थलों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष दायित्व सौंपा जाएगा। आयोजन समिति ने जतरा की पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए प्रशासन का आभार जताया।

इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी  उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात)  राकेश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मती उर्वशी पांडेय, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी समेत कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *