रेडियोलॉजिस्ट इश्तियाक अहमद का संबंध जमीन घोटाले से भी

रांची

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक अहमद के मामले के तार रांची जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़े हुए हैं। जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान के भाई और जेल में बंद ताल्हा खान के ससुर बबलू खान को ईडी ने समन किया है। बबलू खान के अस्पताल से इश्तियाक जुड़ा रहा है। इनकी पारिवारिक रिश्तेदारी भी है। ईडी जांच कर रही है कि जमीन घोटाले से अर्जित राशि से आतंकी संगठन को फंडिंग हुई या नहीं।

बता दें कि अफसर अली और तलहा सेना जमीन और हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं। बबलू खान कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनके अस्पताल से भी इश्तियाक के जुड़े होने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि ड़ॉ इश्तियाक अहमद को कल एटीएस की टीम ने अलकायदा से संबंध होने के आरोप में रांची में हिरासत में लिया है। वे शहर के मेडिका अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट हैं।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *