फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देनेवालों की हवाई यात्रा पर लगेगी रोक, जुर्माना भी देना- मंत्री

27th October 2024

नई दिल्ली

विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार उड़ानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वालों के खिलाफ कदम उठा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने यह बयान शाखापत्तनम-विजयवाड़ा के बीच दो नई उड़ानों का उद्घाटन करने के बाद दिया। नायडू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि इन झूठी धमकियों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, कानून प्रवर्तन संगठनों और खुफिया ब्यूरो की मदद ली जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार नागरिक उड्डयन के दो कानूनों में संशोधन करने पर विचार कर रही है। 

उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह हरकतें कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हम ऐसे व्यक्तियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए योजना बना रहे हैं। हम इसके बारे में जल्द घोषणा करेंगे। विमानन मंत्री ने बताया कि तेरह दिन के भीतर शनिवार तक तीन सौ से अधिक भारतीय उड़ानों को झूठ बम की धमकियो का सामना करना पड़ा है। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन झूठी धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की ओर से सहयोग की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *