घाटशिला चुनाव: NDA की बैठक में बाबूलाल बोले: लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ हेमंत सरकार को सबक सिखाएगी जनता

7th October 2025

रांची
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को एनडीए घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित विधायक जनार्दन पासवान और उमेश तिवारी मौजूद रहे।

संयुक्त प्रेसवार्ता में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार की वादाखिलाफी, लूट, भ्रष्टाचार, दलाली और माफियागिरी से तंग आ चुकी है। छह साल में राज्य का विकास पूरी तरह ठप हो गया है।

मरांडी ने कहा, “राज्य में बालू, पत्थर और जमीन की लूट मची है। आम जनता सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। स्कूलों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर और दवा नहीं। सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता।” उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और राजधानी तक में जनता सुरक्षित महसूस नहीं करती।

उन्होंने कहा कि एनडीए इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी।

आजसू पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती से एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार की हर मोर्चे पर नाकामी ही सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा। जनता इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार से झारखंड को बचाना चाहती है, और यह नाराजगी उपचुनाव परिणामों में साफ झलकेगी।”

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि उपचुनाव में एनडीए का लक्ष्य सिर्फ एक है — घाटशिला सीट को जीतना। वहीं लोजपा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए अपने संकल्प को धरातल पर उतारेगा और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *