NEW DELHI
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ करने का बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस बदलाव को पीएमओ की जनसेवा-केंद्रित छवि और उसकी नई कार्यशैली को औपचारिक रूप देने वाला कदम माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द ही नई इमारत में शिफ्ट होगा, जिसका नाम भी ‘सेवा तीर्थ’ ही रखा गया है। सरकार चाहती है कि PMO की पहचान जनता के और करीब महसूस हो और इसकी कार्यप्रणाली को एक नई दिशा मिले।
बीते वर्षों में केंद्र सरकार लगातार उपनिवेशकालीन प्रतीकों और नामों को बदलने पर काम कर रही है। हाल ही में राजभवनों का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ कर दिया गया था, और अब PMO का नाम परिवर्तन इसी श्रृंखला का हिस्सा बताया जा रहा है। यह खबर निरंतर अपडेट की जा रही है। नई जानकारी मिलते ही आपको तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

